Tatkal ticket window: रेलवे का बड़ा कदम: दलालों पर रोक, तत्काल टिकट Booking में नया सिस्टम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट प्रणाली में दलालों पर लगाम लगाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब विंडो से तत्काल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों के मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे केवल उसी यात्री को प्रदान करना होगा। ओटीपी के बिना टिकट कन्फर्म नहीं होगा।

रेल मंत्रालय ने बताया कि इसका पायलट प्रोजेक्ट पहले 52 ट्रेनों में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए इसके सकारात्मक परिणाम देखे गए, इसलिए इसे देशभर की सभी ट्रेनों में लागू किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तारीख का ऐलान किया जाएगा।

बुकिंग प्रक्रिया कैसे होगी
यात्री विंडो पर जाकर रिजर्वेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे। तत्काल टिकट बुक करते समय उसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। विंडो पर उपस्थित क्लर्क द्वारा ओटीपी की पुष्टि के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि टिकट केवल वास्तविक यात्री को ही मिले।

दलालों की नींद उड़ी
इस प्रणाली के लागू होने के बाद दलालों के लिए तत्काल टिकट बुक करना लगभग असंभव हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि यह कदम तत्काल कोटे की टिकटों को जरूरतमंद यात्रियों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा यात्रियों को भी टिकट बुकिंग में पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।

रेलवे ने जुलाई 2025 से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित लिंक को अनिवार्य कर दिया है। अब विंडो टिकटों में ओटीपी सिस्टम लागू होने के बाद तत्काल बुकिंग और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News