भारतीय हैकर ने टिंडर, फेसबुक में निकाली बड़ी खामी, मिला लाखों का इनाम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली: फेसबुक ने डेटिंग ऐप टिंडर में बड़ी खामी निकालने पर भारतीय हैकर को लाखों का इनाम दिया है। भारतीय हैकर आनंद प्रकाश ने फेसबुक अकाउंट किट सर्विस के जरिए टिंडर में लॉग इन होने की खामी ढूंढी है जिसके लिए फेसबुक ने उसे 5,000 डॉलर और टिंडर ने 1250 डॉलर का इनाम दिया है। प्रकाश ने फेसबुक को बताया कि जो यूजर्स टिंडर ऐप पर अपने नाम की बजाए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं वो लोग इस बग का शिकार हो सकते हैं क्योंकि उनके अकाउंट को हैक करना आसान है और फेसबुक अकाउंट किट के जरिए यह मुमकिन है। प्रकाश के मुताबिक टिंडर वेब और टिंडर मोबाइल ऐप दोनों को ही यूजर मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन कर सकते हैं।

टिंडर पर फोन नंबर से लॉग इन करते ही accountkit.com पर रिडायरेक्ट किया जाता है। accountkit फेसबुक का प्रोडक्ट है जो यूजर्स को फोन नंबर के जरिए कुछ ऐप्स में रजिस्टर करके लॉग इन करने की सुविधा देता है। इसके जरिए किसी भी दूसरे एप्स में लॉग इन किया जा सकता है जिससे यूजर्स का अकाउंट आसानी से हैक हो सकता है, प्रकाश ने यही खामी निकाली है। प्रकाश ने इसकी जानकारी फेसबुक और  टिंडर को दी। जिसके बाद दोनों कंपनियों ने इस खामी को ठीक किया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रकाश ने फेसबुक या किसी ऐप मे कोई गलती नकाली है। इससे पहले भी वे इस तरह क बग की जानकारी कंपनियों को देते रहे हैं जिसके लिए कंपनियां उनकी उनकी सराहना कर चुकी हैं उन्हें इनाम भी मिल चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News