जम्मू कश्मीर: पुंछ में हमला करने वाले आतंकियों के भारतीय सेना ने जारी किए स्केच, जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  जम्मू कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने आज स्केच जारी कर दिया है। सुरक्षा बलों द्वारा इन आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि 4 मई को पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के वाहन पर हमला हुआ था, जिसमें पांच जवान घायल हो गए थे। बाद में एक जवान शहीद हो गया था।

PunjabKesari

हमले के बाद से ही सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन शुरु किया था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि है कि हमले के बाद आतंकी जंगलों में भाग गए थे। इन जंगलों में गुफाएं हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी छिपने की जगह के तौर पर करते हैं। काउंटर टेरर ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। IAF के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने अधिकतम हताहतों को पहुंचाने के लिए एके असॉल्ट राइफल, अमेरिका में निर्मित एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों का इस्तेमाल किया। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पूछताछ के लिए 18 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News