छत्तीसगढ़ में नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 2 लाख का था इनाम

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 05:47 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक इनामी नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मुचाकी जोगा (30) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि जोगा नक्सलियों के माड़ डिवीजन के प्लाटून नंबर 21 में सक्रिय था और उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली ने 'पूना नर्कोम अभियान' (नयी सुबह, नयी शुरुआत) से प्रभावित होकर और नक्सली नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जोगा के खिलाफ जिले में कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News