भारतीय हैकर ने Facebook में ढूंढी बड़ी गलती, कमाए 23 लाख रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: एक भारतीय हैकर राहुल कंक्राले ने फेसबुक की बड़ी गलती को उजागर किया है। राहुल शिरडी के रहने वाले हैं और उन्होंने कम्प्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है। फेसबुक ने इस खामी को अब ठीक कर लिया है और इसके बदले उन्हें लगभग 33000 डॉलर (लगभग 23.63 लाख रुपए) का ईनाम मिला है। गौरतलब है कि फेसबुक की यह खामी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थी।

 

फेसबुक परमिशन्स में खामी को उन्होंने बेलारूस के एक हैकर दिमित्री लुकयानेको के साथ मिल कर ढूंढा है। राहुल का कहना है कि फेसबुक के मुख्य एप में परमिशन को लेकर कुछ गलतियां थीं जिसकी वजह से वह किसी फेसबुक यूजर के साथ बिना उसकी परमिशन के वीडियो कॉलिंग कर सकते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News