चीनी भोंपू ग्लोबल टाइम्स का पाक प्रेमः पुरानी तस्वीरें व फेक न्यूज से कर रहा झूठा प्रचार, भारत ने लगाई फटकार
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 08:55 PM (IST)

Bejing: पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में दुष्प्रचार की साजिश अब चीन तक जा पहुंची है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी अख़बार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को सख्त लहजे में आगाह किया है कि वह झूठी सूचनाएं फैलाने से पहले भारतीय पक्ष से पुष्टि करे। मंगलवार देर रात ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’ ने एक पोस्ट साझा की जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना के दावे और भारत के राफेल जेट को गिराए जाने जैसी भ्रामक जानकारी साझा की गई।
इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा: “प्रिय ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’, हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसी भ्रामक सूचनाएं साझा करने से पहले अपने तथ्यों की पुष्टि करें और स्रोतों की जांच करें।” भारतीय दूतावास ने अपनी पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं। उन्होंने चेताया कि अगर मीडिया संस्थान बिना पुष्टि के ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह पत्रकारिता के मानकों का गंभीर उल्लंघन है।
2021 की तस्वीर पर झूठी कहानी
भारत सरकार की PIB फैक्ट-चेक टीम ने इस दुष्प्रचार की पोल खोलते हुए बताया कि पाकिस्तान समर्थकों द्वारा जो तस्वीर वायरल की जा रही है वह 2021 में पंजाब के मोगा में क्रैश हुए भारतीय मिग-21 की है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे हालिया ऑपरेशन के दौरान राफेल जेट के गिरने के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।