Rupee Vs Doller: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया- एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानें 1 Doller की नई कीमत...
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय करेंसी मार्केट में सोमवार का दिन कुछ खास नहीं रहा। रुपया खुलेआम कमजोर पड़ा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने पिछले महीने के निचले स्तर - ₹86.36 प्रति डॉलर - तक जा पहुंचा। विदेशी और घरेलू निजी बैंकों की ओर से डॉलर की तेज मांग, डॉलर इंडेक्स का 98 पार कर जाना और कच्चे तेल के बढ़ते दामों ने मिलकर रुपये की हालत को और खराब बना दिया है। इसके अलावा, भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते का जुलाई-अगस्त में अनिश्चितता में होना रुपए पर भारी दबाव डाल रहा है।
करेंसी मूवमेंट: क्या कह रहे आंकड़े?
रौद्र शुरुआत: सोमवार को 86.27 / 86.36 ₹ तक ट्रेड हुआ, यह पिछले बंद भाव 86.16 से लगभग 20 पैसे नीचे है-एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट।
डॉलर इंडेक्स: इसी समय यह हावी रहा और 98.46 पर पहुंच गया, जो पहले लगभग 96 का स्तर था-डॉलर की ताकत को साफ दिखाता है।
तेल और डॉलर की खुराक
तेल महंगा: वैश्विक बाजार में कच्चा तेल लगभग $70/बैरल पर चढ़ा, जबकि कुछ समय पहले यह $66/बैरल था।
बढ़ी मांग: लोकल और अंतरराष्ट्रीय बैंकों में डॉलर की उग्र मांग ने रुपए पर और दबाव डाला।
ट्रेड डील और टैरिफ की आहट
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अगर 1 अगस्त तक तय नहीं हुआ, तो अमेरिका भारत पर भी अन्य देशों जैसा टैरिफ लगा सकता है। अटके सौदे रुपया कमजोर कर सकते हैं और भले ही शेयर मार्केट थोड़ी रिकवरी दर्शाए, लेकिन करेंसी में गिरावट का ट्रेंड जारी है।
भविष्य की तस्वीर : क्या कह रहे एक्सपर्ट?
विश्लेषक नोट
अनिल कुमार भंसाली (Finrex) रुपए का रेंज ₹85.90–86.40, ट्रेड डील पर निर्भर
अमित पाबारी (CR Forex) सपोर्ट ₹85.70–85.80, लेकिन अगर ₹86 पार हुआ, तो ₹86.50–86.80 तक संभव