Indian Rupee Fell: रुपया का नया संकट: डॉलर के सामने पहली बार 90.42 के पार
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय रुपया विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार दबाव में रहा और डॉलर के मुकाबले नई निचली सीमा पर पहुंच गया। रुपया 90.42 प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ, जो इस साल का अब तक का सबसे कमजोर स्तर है।
विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया कमजोरी का कारण कमजोर ट्रेड और पोर्टफोलियो फ्लो के साथ-साथ भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता है। ये सभी कारक मुद्रा पर लगातार दबाव बनाए रख रहे हैं।
शेयर बाजार पर असर
रुपए की तेजी से गिरावट ने घरेलू शेयर बाजार पर भी दबाव डाला। निफ्टी 26,000 के स्तर से नीचे चला गया, जिससे निवेशकों में सतर्कता का माहौल बन गया। सेंसेक्स शुरुआती ट्रेड में लगभग 200 अंक लुढ़क गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार का मनोबल मंदा रहा क्योंकि निवेशक रुपया स्थिर होने और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के स्पष्ट होने के संकेतों का इंतजार कर रहे हैं। “रुपया का अवमूल्यन तभी रुक पाएगा और उलटा प्रभाव तब होगा जब भारत-अमेरिका व्यापार समझौता लागू होगा। यह संभावना इस महीने है, लेकिन इसमें लगाए जाने वाले टैरिफ की डिटेल्स पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा,” विश्लेषकों ने कहा।
शेयर बाजार की शुरुआत धीमी
बुधवार को शेयर बाजार धीमी शुरुआत के साथ खुले। सेंसेक्स 12 अंक बढ़कर 85,151 पर और निफ्टी 18 अंक गिरकर 26,014 पर कारोबार कर रहा था।
सुबह के सत्र में HUL, Titan, Tata Motors PV, NTPC, BEL, Trent, Bajaj Finserv, Kotak Bank, Ultratech Cement, Maruti Suzuki, L&T, Power Grid और ITC के शेयर प्रमुख रूप से कमजोर थे। विश्लेषकों ने बताया कि रुपया लगातार कमजोर होने और आरबीआई की ओर से समर्थन न मिलने के कारण विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बेचवाली की है, जबकि कंपनी के लाभ और जीडीपी में सुधार जैसी मूलभूत बातें अच्छी बनी हुई हैं।
