सुनहरा मौका! सिर्फ 1 रुपये में सरकार यहां दे रही है जमीन... डेडलाइन खत्म होने से पहले कर लें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बिहार सरकार ने उद्योग लगाने का सपना देखने वाले निवेशकों के लिए बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। महंगी जमीन के कारण कई बिजनेस आइडिया शुरू नहीं हो पाते, लेकिन अब सरकार उद्योग लगाने वालों को सिर्फ 1 रुपये के टोकन अमाउंट पर जमीन उपलब्ध कराने जा रही है। यह पहल राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

यह सुविधा ‘बिहार इंडस्ट्रियल निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025’ के तहत मिलेगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 तक आवेदन करना होगा।

कौन ले सकेगा 1 रुपये में जमीन?

सरकार यह जमीन हर किसी को नहीं देगी, बल्कि केवल उन निवेशकों को, जो राज्य में रोजगार और बड़े निवेश ला सकते हैं।

  • 100 करोड़ रुपये का निवेश और 1,000 लोगों को रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये में
  • 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने वालों को 25 एकड़ जमीन 1 रुपये में
  • फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए नियम और आसान हैं, 200 करोड़ निवेश पर 10 एकड़ जमीन

अन्य निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है। BIADA अपनी जमीन पर 50% तक की छूट दे रहा है।

जमीन ही नहीं, वित्तीय लाभ भी

सरकार सिर्फ जमीन नहीं दे रही, बल्कि उद्योग को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दे रही है।

  • 40 करोड़ रुपये तक ब्याज सब्सिडी
  • 100% SGST की वापसी या प्रोजेक्ट कॉस्ट का 300% तक SGST रीइंबर्समेंट (14 साल तक)
  • 30% तक कैपिटल सब्सिडी
  • निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार लाभ चुन सकेंगे।

आवेदन कैसे करें? (पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया)

  1. BIADA की वेबसाइट पर जाएं: https://biada1.bihar.gov.in/
  2. ‘Apply Online’ पर क्लिक करें
  3. अपना रजिस्ट्रेशन करें—ईमेल आईडी ही यूजर आईडी बनेगी
  4. पासवर्ड बनाएं और आवेदन फॉर्म भर दें

सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 18003456214 भी जारी किया है। वेबसाइट पर 'लैंड बैंक' सेक्शन में हर जिले की उपलब्ध जमीन, इंडस्ट्रियल एरिया और 'प्लग एंड प्ले' शेड्स की जानकारी भी मौजूद है, जिससे निवेशक बिना निर्माण के तुरंत काम शुरू कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News