Rupee Dollar Crisis: आपकी लिपस्टिक से लेकर मोबाइल तक सब कुछ होगा महंगा! GST कटौती का भी नहीं होगा लाभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रुपये की डॉलर के मुकाबले लगातार जारी गिरावट ने आम आदमी की जेब पर सीधा और बड़ा बोझ डाल दिया है। तेज़ी से रुपया गिरकर ₹90 का स्तर पार कर चुका है, उसका सीधा असर उन सभी चीज़ों पर पड़ने वाला है, जिनका इस्तेमाल हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में करते हैं—जैसे मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप, एसी, फ्रिज, सौंदर्य उत्पाद, और गाड़ियाँ। हाल ही में सरकार ने ग्राहकों को राहत देने के लिए GST में कटौती की थी, लेकिन रुपये की इस ऐतिहासिक कमज़ोरी ने उस राहत को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

PunjabKesari

GST की राहत रुपये ने खाई

यह गिरावट उन कंपनियों के लिए सबसे बड़ी टेंशन का कारण बन गई है, जो अपने प्रोडक्ट के पुर्ज़े या पूरा सामान विदेश से import करती हैं। कंपनियाँ अब तक दाम बढ़ाने से बच रही थीं, लेकिन डॉलर के मजबूत और रुपये के कमज़ोर होने के कारण वे अब नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं हैं। कंपनियों ने रुपये को 85-86 रुपये प्रति डॉलर मानकर अपनी योजना बनाई थी, लेकिन 90 के स्तर को पार कर जाने से पूरी स्थिति बिगड़ गई है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की कीमतों में भारी उछाल

एक रिपोर्ट के अनुसार कई प्रमुख कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है:

  • मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और बड़े घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियाँ दिसंबर से जनवरी के बीच कीमतों में 3 से 7 % की बढ़ोतरी करेंगी।
  • गोदरेज एप्लायंसेज़ ने एसी और फ्रिज पर 5-7 % बढ़ोतरी का संकेत दिया है।
  • सुपर प्लास्ट्रोनिक्स (टीवी निर्माता) ने 7-10 % तक की बढ़ोतरी की बात कही है।
  • कंपनियों का कहना है कि लागत का 30 से 70 % हिस्सा विदेशों पर निर्भर है, इसलिए रुपये की कमज़ोरी ने लागत को सीधे बढ़ा दिया है।

PunjabKesari

ब्यूटी प्रोडक्ट्स और लक्ज़री कारें भी प्रभावित

इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद महंगे सौंदर्य उत्पाद और वाहन क्षेत्र भी इस मार से प्रभावित होंगे।

  • ब्यूटी प्रोडक्ट्स: मैक (MAC), बॉबी ब्राउन (Bobbi Brown) और क्लीनिक (Clinique) जैसे विदेशी ब्रांडों के उत्पाद पहले से महंगे थे, जो रुपये की गिरावट के कारण और महंगे हो जाएंगे।
  • ऑटो सेक्टर: हाल ही में दोपहिया और छोटी कारों पर जीएसटी घटने से बिक्री में जो उछाल आया था, रुपये की कमज़ोरी उस गति को धीमा कर सकती है।
  • लक्ज़री कारें: मर्सिडीज-बेंज़ इंडिया के प्रमुख संतोष अय्यर ने कहा है कि लक्ज़री वाहनों की कीमतें बढ़ेंगी और वे 26 जनवरी से बदलाव पर विचार कर रहे हैं। ऑडी इंडिया ने भी लागत बढ़ने की बात स्वीकार की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News