पहलगाम आतंकी हमले का एक और नया वीडियो आया सामने, 3 डायरेक्शन से घुसे थे आतंकी

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैरसन इलाके में जो हुआ, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि इंसानियत के खिलाफ की गई बर्बरता की सबसे वीभत्स मिसाल बन गया। आतंकियों ने सैकड़ों पर्यटकों के बीच पहुंचकर पहले उनका धर्म पूछा और फिर जिन्हें उन्होंने निशाना बनाया, उन्हें मैदान में बैठाकर बेहरमी से गोलियों से भून डाला।

हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और दर्जनों घायल हैं। अब इस भयावह घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह आतंकियों ने लोगों को लाइन में बिठाकर उन्हें एक-एक कर गोली मारी। चीख-पुकार, गोलियों की आवाज और उस दर्द की तस्वीरें हर भारतीय के मन में आक्रोश की आग भड़का रही हैं।

"मोदी को जाकर बता देना" – फरार होते वक्त छोड़ दीं महिलाएं

इस हमले की एक और खौफनाक परत सामने आई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने महिलाओं को जानबूझकर छोड़ दिया और फरार होते समय कहा, "मोदी को जाकर बता देना।" ये शब्द न सिर्फ आतंकियों की मानसिकता को उजागर करते हैं, बल्कि इस हमले को एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश भी बताते हैं।

रेकी कर आए थे आतंकी, तीन दिशाओं से जंगल के रास्ते पहुंचे

सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे गहरी प्लानिंग थी। आतंकियों ने इलाके की रेकी पहले ही कर ली थी। हमले की जगह एक खुला मैदान था, जहां से भागने के लिए नजदीक ही एक घना जंगल शुरू हो जाता है। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया और तीन दिशाओं से जंगल के रास्ते पहुंचकर हमला बोला। उन्हें मालूम था कि सुरक्षा बलों को यहां पहुंचने में समय लगेगा, और तब तक वो निर्दोषों को निशाना बना चुके होंगे।

सरकार का कड़ा रुख, पाक राजदूत तलब

हमले के बाद देशभर में उबाल है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी राजदूत को तलब कर सख्त आपत्ति दर्ज कराई, और यह स्पष्ट किया कि अब पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच रेलवे ने कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि से गूंजा देश

हमले के बाद पूरे भारत में गुस्से की लहर फैल गई है। जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं, लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, हर तरफ सिर्फ एक आवाज है — "शहीदों का बदला लो।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News