पाकिस्तान का दुस्साहस: LOC पर तैनात किए टैंक व की लाइव फायरिंग, भारत बोला- अब सिर्फ...
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:09 PM (IST)

International Desk: भारत-पाक सीमा पर सैन्य तनाव चरम पर है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) के नज़दीक भारी सैन्य अभ्यास और लाइव फायरिंग ड्रिल कर डाली है। इस दौरान असली गोला-बारूद, टैंक और युद्धक वाहन प्रयोग किए गए। पाकिस्तान का यह कदम न केवल भारत के लिए खुलेआम उकसावा है, बल्कि पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा भी। भारत का कहना है कि अब आर-पार की जंग तैयारी है। बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों से भरी एक बस पर घातक हमला किया जिसमें 2 विदेशियों सहित 28 लोगों की मौत हो गई जिनमें 25 हिंदू पर्यटक और एक मुस्लिम गाइड शामिल था। प्रारंभिक तौर पर आतंकी संगठन "The Resistance Front" ने जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया गया। जांच एजेंसियों को मिले सबूतों से लश्कर-ए-तैयबा की संलिप्तता और पाकिस्तान की सीमा से हुई घुसपैठ की पुष्टि हुई है।
भारत की आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी
- इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं
- NIA ने जांच अपने हाथ में ली है और सुराग सीधे पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहे हैं।
- कश्मीर में 50% से अधिक पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है।
- LoC के पास भारत ने तोपखाने और एयर सर्विलांस बढ़ाया है।
- प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि "आतंक के खिलाफ कार्रवाई अब केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहेगी।"
पाकिस्तान का भड़काऊ सैन्य अभ्यास
29-30 अप्रैल के बीच पाकिस्तानी सेना ने कियानी, मंडल सेक्टर और टिल्ला टेस्ट रेंज जैसे LoC से सटे क्षेत्रों में लाइव फायरिंग ड्रिल की। अभ्यास में टैंक, बख्तरबंद वाहन और असली गोलियां शामिल थीं। पाकिस्तानी चैनल Geo News के मुताबिक, "यह अभ्यास किसी भी भारतीय आक्रामकता का जवाब देने की तैयारी है।" पाकिस्तान इसे "नियमित अभ्यास" बता रहा है, लेकिन इसका समय और स्थान संदेहास्पद और भड़काऊ मंशा दिखाते हैं।
भारत-पाक के एक्शन और रिएक्शन
- भारत ने इंडस जल संधि को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया।
- पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया।
- पाक उच्चायुक्त को समन भेजकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
- पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया।
- भारतीय विमानों पर एयरस्पेस बैन लागू किया।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं
अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। हालांकि भारत को आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार भी स्वीकार किया गया। पहलगाम और अनंतनाग ज़िलों में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। घाटी में स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह और पर्यटन पर रोक। गौरतलब है कि भारत में आक्रोश चरम पर है और सेना हर विकल्प पर विचार कर रही है। पहलगाम हमला 2016 के उरी हमले की तरह एक निर्णायक मोड़ बन सकता है, जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि भारत सख्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है।