भारत की तैयारियों से घबराया पाकिस्तान, कराची-लाहौर के वायुक्षेत्र 31 मई तक किए बंद

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:36 PM (IST)

Islamabad: भारत की तैयारियों से घबराए पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई। विमानन अधिकारियों की यह घोषणा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव तथा नयी दिल्ली द्वारा जवाबी कार्रवाई की इस्लामाबाद की आशंका के बीच आई है।

 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी, ‘‘संबंधित हवाई क्षेत्र एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन तड़के 4:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक बंद रहेगा।'' नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने कहा कि बंद होने से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि प्रतिबंधित घंटों के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News