बारात में दलित दूल्हे को घोड़े से गिराया, तोड़ दिया डीजे…दबंगों ने काटा बवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव किया और दुल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुलंदशहर में दलित समाज की बारात में कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से उतार कर दुल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की तथा बैंड बाजे वालों को भी भगा दिया। दुल्हा व दुल्हन यूपी पुलिस में तैनात है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि कांस्टेबल अंबुज का विवाह जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के टिटोरा गांव में स्वाति नामक महिला आरक्षी के साथ तय हुआ था। पिछली 11 दिसंबर को अंबुज के परिजन बैंड बाजे के साथ बारात लेकर वधू पक्ष के घर जा रहे थे कि तभी गांव के कुछ दबंग युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया तथा दूल्हे को घोड़े से नीचे उतरकर गिरा दिया। दबंग युवकों ने बारात में चल रहे बैंड बाजे वह डीजे को भी तोड़फोड़ की। इस दौरान बारात में अफरातफरी मच गई। 

दूल्हे के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अंबुज के पिता नंदराम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी गांव के लोगों ने दलित समाज कई बारात में घुडचड़ी के दौरान मारपीट की घटना कारित की थी। नंदराम सिंह बीएसएफ में तैनात है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन हुड़दंगियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद दंपति की शादी पूरे विधिविधान से संपन्न हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News