'ये इतना बड़ा मामला नहीं', आगरा में नाबालिग दलित से रे'प पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 10:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिया गया बयान अभी चर्चा में ही था कि अब उनका और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सांसद ने रेप को लेकर विवादित बयान दिया है। आगरा में 17 साल की किशोरी के साथ हुए रेप के मेल पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है। उन्होंने किशोरी के साथ हुए रेप के मामले को गंभीर नहीं माना और कहा कि अखिलेश यादव का यहां आना जरूरी नहीं है। रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद योगी के मंत्रियों ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा ने दलितों इतना अत्याचार किया है कि इन्हें दुष्कर्म जैसी वारदात बड़ी नहीं लगती।

बता दें कि कुछ दिन पहले थाना खेरागढ़ क्षेत्र में एक किशोरी के साथ रेप हुआ थान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News