61 की उम्र में दूल्हा बने BJP के यह दिग्गज नेता, दुल्हन भी है पार्टी वर्कर, दिलचस्प है दोनो की लव स्टोरी

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 10:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने 17 अप्रैल 2025 को कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में रिंकू मजूमदार से विवाह किया। यह विवाह एक निजी समारोह में सम्पन्न हुआ, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और परिवारजन उपस्थित थे।​
PunjabKesari
विवाह का निर्णय और पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार, दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की मुलाकात 2021 में हुई थी। दोनों ने इस वर्ष के आईपीएल मैचों के दौरान विवाह का निर्णय लिया था, जब वे एक मैच देखने पहुंचे थे। रिंकू ने विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे दिलीप की मां ने भी सहमति दी।​

कौन हैं रिंकू मजूमदार? 
रिंकू मजूमदार कोलकाता उत्तर उपनगर भाजपा महिला मोर्चा से जुड़ी हुई हैं। वे तलाकशुदा हैं और उनका एक 25 वर्षीय पुत्र है, जो सॉल्टलेक में आईटी क्षेत्र में कार्यरत है।​

दिलीप घोष का राजनीतिक सफर
दिलीप घोष पश्चिम बंगाल में बीजेपी का बड़ा चेहरा रहे हैं। उन्होंने 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़कर अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की थी। उनके नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। खुद दिलीप घोष ने मिदनापुर सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि 2024 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News