न प्रेग्नेंट हुई न डिलीवरी, फिर भी बन गई मां… जब सच्चाई खुली तो सब रह गए दंग!

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 27 साल की महिला ने बच्चा न होने की वजह से ऐसा नाटक रच डाला कि पूरा परिवार और पति तक धोखा खा गए। महिला ने 9 महीने तक गर्भवती होने का झूठा नाटक किया और अंत में सफदरजंग अस्पताल से एक नवजात बच्ची को चुरा लिया। पूरी योजना इतनी शातिर थी कि महिला ने इस नौ महीने के फर्जी गर्भधारण के दौरान न सिर्फ अपने माता-पिता को बल्कि अपने पति को भी यकीन दिला दिया कि वह मां बनने वाली है। किसी को शक तक नहीं हुआ कि वह झूठ बोल रही है। महिला ने हर मेडिकल बहाने को बारीकी से निभाया।

अस्पताल से बच्ची चुराकर बन गई ‘मां’

15 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में एक दिन की नवजात बच्ची चोरी हो गई थी। बच्ची की मां जब दूध लेने बाहर गईं, उसी दौरान महिला पूजा (बदला हुआ नाम) बच्ची को लेकर फरार हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू की गई और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

सिर्फ 4 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश

पुलिस ने CCTV में पूजा को नवजात वार्ड के पास महिलाओं से बात करते और अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाते देखा। तेजी से जांच करते हुए पुलिस ने 4 घंटे में ही पूजा को मालवीय नगर पोस्ट ऑफिस के पास से नवजात बच्ची सहित गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को उसके असली माता-पिता को सुरक्षित लौटा दिया गया।

महिला ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस पूछताछ में पूजा ने कबूल किया कि वह गर्भधारण नहीं कर पा रही थी और समाज तथा घरवालों के ताने से तंग आ चुकी थी। इसी दबाव के चलते उसने नौ महीने तक फर्जी प्रेग्नेंसी का नाटक किया और फिर बच्चा चुराकर सबको झांसा देने की कोशिश की।

दक्षिण-पश्चिम जिले के डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बच्ची की सुरक्षा प्राथमिकता थी और वक्त रहते कार्रवाई करते हुए बच्ची को सही-सलामत उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया गया। अब महिला के खिलाफ बच्चा चोरी और धोखाधड़ी के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News