माता वैष्णो देवी में घोड़ा और पिट्ठू के मालिकों ने किया बड़ा ऐलान, यात्रियों को हुई भारी परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 04:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। दऱअसल, कटड़ा से भवन तक श्रद्धालुओं को अब  घोड़ा और पिट्ठू करने में दिक्कत आ सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि घोड़ा और पिट्ठू के मालिक हड़ताल पर चले गए हैं। यह सभी  प्रीपेड सिस्टम से नंबर देने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वजह अब सभी ने हड़ताल कर दी है।

ऐसे में माता वैष्णो देवी दरबार में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है खासकर बच्चों और बुजुर्गों को। सोमवार से हड़ताल के कारण वैष्णो देवी मार्ग में लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है, ऐसे में कई श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल करने वाले मजदूरों का कहना है कि जब तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता वे वापिस काम पर नहीं आएंगे। 

दरअसल, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कुछ वर्षों पहले घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सेवा के लिए प्रीपेड सिस्टम लागू किया था। जिसके जरिए अगर किसी यात्री को परेशानी होती थी तो वह इन मालिकों से सीधे बात कर किराया तय कर लेते थे और ज्यादातर मालिक यात्रियों से अधिक किराया वसूलते थे जिसकी कई बार  श्राइन बोर्ड को इसकी  शिकायतें भी की गई और अंत में श्राइन बोर्ड ने प्रत्येक प्रीपेड काउंटर पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी के लिए हाल ही में नंबर सिस्टम अनिवार्य कर दिया। वहीं अब घोड़ा, पिट्ठू वाले इस प्रीपेड सिस्टम का विरोध कर रहे है जिसे लेकर अब उन्होंने हड़ताल कर दी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News