अंगूठी, नग बेचने वाला बाबा निकला 100 करोड़ का मालिक! 50 बार की विदेश यात्रा, अब ईडी की जांच शुरू
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश का रहने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा सुर्खियों में चल रहा है। कभी सड़कों पर नग और अंगूठी बेचने वाला ये बाबा आज 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी का मालिक बताया जा रहा है। यूपी ATS की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
एटीएस की रिपोर्ट में खुला राज
एटीएस ने छांगुर बाबा और उससे जुड़ी फर्जी संस्थाओं के बैंक खातों की गहन जांच की। पता चला कि इन खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन हुआ है। इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट एटीएस ने ईडी को सौंप दी है, जिससे अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी जांच हो सकती है।
धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े आरोप
छांगुर बाबा वही व्यक्ति है जिसे एटीएस ने अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि बीते 5-6 सालों में उसने इतनी संपत्ति बना ली, जिसमें आलीशान कोठियां, महंगी गाड़ियां और फर्जी संस्थाएं शामिल हैं।
मधपुर की कोठी बना था नेटवर्क का अड्डा
जांच में सामने आया कि बलरामपुर जिले के मधपुर गांव में स्थित उसकी बड़ी कोठी ही उसके पूरे नेटवर्क का मुख्य केंद्र थी। यहीं से पूरे देशभर में उसका धर्मांतरण और आर्थिक गड़बड़ी का नेटवर्क संचालित होता था।
14 सहयोगियों की तलाश, कई जिलों से कनेक्शन
ATS और STF की टीमें अब 14 अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही हैं। इनमें कई कथित पत्रकार और प्रभावशाली लोग शामिल हैं। जिन नामों की तलाश है उनमें शामिल हैं: महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिज़वी (कथित पत्रकार), सगीर। इनमें से कई के खिलाफ पहले से FIR दर्ज हैं, और ये आज़मगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से हैं।
डिग्री कॉलेज खोलने की भी योजना थी
मधपुर की आलीशान कोठी में ही छांगुर बाबा ने एक डिग्री कॉलेज खोलने की योजना भी बनाई थी। इसके लिए भवन का निर्माण शुरू हो चुका था, लेकिन गिरफ्तारी और जांच के बाद यह योजना ठप हो गई है।
विदेशों से आया फंड? 50 बार की विदेश यात्रा
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि छांगुर बाबा ने अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है। साथ ही उसने बलरामपुर में कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पूरी विदेश फंडिंग की जांच की जा रही है, खासकर खाड़ी देशों से मिले पैसे को लेकर।
पूरे देश में फैला नेटवर्क
एसटीएफ का कहना है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे भारत में फैला हुआ है। एटीएस और अन्य एजेंसियां इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने में जुटी हैं।