इमरजेंसी में बिना इंटरनेट के ऐसे भेजें लोकेशन, फॉलो करें ये स्टेप्स
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जब आप पहाड़ों, जंगलों या दूर-दराज के इलाकों में ट्रैकिंग पर होते हैं, तो नेटवर्क और इंटरनेट अक्सर साथ नहीं देते। ऐसे में किसी को अपनी लोकेशन बताना मुश्किल हो सकता है। लेकिन एक आसान तकनीक से आप बिना GPS और इंटरनेट के भी SMS के जरिए अपनी स्थिति साझा कर सकते हैं।
कंपास और SMS से लोकेशन भेजने की आसान प्रक्रिया
स्मार्टफोन में मौजूद कंपास ऐप से आप यह जान सकते हैं कि आप किस दिशा की ओर देख रहे हैं। इसके साथ ही, आसपास मौजूद कोई प्रमुख स्थल (जैसे मंदिर, पुल, बड़ी चट्टान या इमारत) और अनुमानित दूरी का अनुमान लगाकर SMS के ज़रिए अपनी स्थिति साझा की जा सकती है।
उदाहरण के लिए- "ABC ट्रैकिंग रूट, शहर से 5 किमी उत्तर-पूर्व, सामने चट्टान और मंदिर दिखाई दे रहे हैं।"
यह संदेश SMS से आसानी से भेजा जा सकता है, चाहे इंटरनेट बंद ही क्यों न हो।
इन ऐप्स से मिलेगी अतिरिक्त मदद
कुछ ऐप्स जैसे Maps.me, Osm And और Offline Compass, आपको GPS लोकेशन बिना इंटरनेट के भी दिखा सकते हैं— बशर्ते आपने मैप्स पहले से डाउनलोड किए हों। इन ऐप्स की मदद से आप SMS में और सटीक जानकारी भेज सकते हैं।
सावधानी ज़रूरी है
- ट्रेकिंग पर निकलने से पहले हमेशा Offline Compass और Offline Maps App अपने फोन में रखें।
- परिवार को पहले से अपनी ट्रैकिंग रूट और संभावित लोकेशन की जानकारी दें।
- जैसे ही नेटवर्क मिले, तुरंत लोकेशन शेयरिंग शुरू करें या WhatsApp के ज़रिए लाइव लोकेशन भेजें।