इमरजेंसी वार्ड बना शादी का मंडप, बॉलीवुड फिल्म ''विवाह'' जैसी सजी दुल्हन, दूल्हे राजा ने पहनाया मंगलसूत्र, देखें Emotional Video

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क। शादी का दिन हर किसी के लिए खुशी और सपनों से भरा होता है लेकिन केरल के अलप्पुझा जिले में एक शिक्षक के लिए यह दिन एक अप्रत्याशित घटना लेकर आया। शादी के मुहूर्त से ठीक पहले दुल्हन का कार एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस मुश्किल घड़ी में भी दोनों परिवारों ने हिम्मत नहीं हारी और दूल्हे ने एक भावुक कर देने वाला फैसला लिया। उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को ही शादी का मंडप बना लिया।

मेकअप के लिए जाते हुए हुआ हादसा

यह हैरान कर देने वाला मामला अलप्पुझा जिले की रहने वाली स्कूल टीचर अवनी के साथ हुआ। अवनी शादी के दिन मेकअप कराने जा रही थीं तभी उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

इमरजेंसी वार्ड बना शादी का मंडप

चोट लगने के बावजूद अवनी के मंगेतर इंजीनियरिंग प्रोफेसर शेरोन वीएम ने अपनी शादी को टालने के बजाय उसे उसी दिन निर्धारित मुहूर्त पर संपन्न कराने का फैसला किया। शेरोन और उनके परिवार की रजामंदी से अस्पताल के अधिकारियों की अनुमति ली गई। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को ही शादी के लिए सजाया गया। शेरोन वीएम ने अवनी की चोटों की परवाह न करते हुए वहीं पर उन्हें अपनी दुल्हन बनाया और शादी की रस्में पूरी कीं। यह दृश्य बताता है कि सच्चा प्यार हर मुश्किल स्थिति में साथ खड़ा रहता है।

 

 

सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं

इस भावनात्मक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया जिस पर यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं:

कई लोगों ने इसे सच्चा प्यार बताया और कहा कि आजकल ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं। एक यूज़र ने लिखा इस वीडियो को देखकर मैं भावुक हो गया। कुछ यूज़र्स ने इस पूरे घटनाक्रम की तुलना बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' (जिसमें शाहिद कपूर और अमृता राव ने अभिनय किया था) के क्लाइमेक्स सीन से की।

हालांकि कुछ यूज़र्स ने यह राय भी दी कि ठीक होने के बाद भी शादी हो सकती थी लेकिन अधिकांश लोगों ने दूल्हे और परिवारों के इस मज़बूत और भावनात्मक फैसले की सराहना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News