इमरान खान ने UAE के प्रिंस से फोन पर की बात, रोया कश्मीर का रोना

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 01:52 PM (IST)

दुबईः जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटानेके बाद बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दर-दर से इस मुद्दे पर दखल देने की भीख मांग रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया में एक चीन को छोड़ कर उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक की दुनिया के कट्टर इस्लामिक देश भी इमरान का साथ नहीं दे रहे और इसे भारत का आंतरिक मामला बता रहे हैं। लेकिन इमरान का गिड़गिड़ाना जारी है। इसी क्रम में इमरान ने अब जम्मू- कश्मीर में घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे मोहम्मद बिन जायद से शुक्रवार को फोन पर बातचीत की।

 

खान ने शहजादे को फोन ऐसे समय में किया जब सोमवार को जायद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबु धाबी में राष्ट्रपति पैलेस में संयुक्त अरब अमरीत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि खान ने शहजादे को जम्मू- कश्मीर में हफ्तों से चल रहे कर्फ्यू के बारे में बताया जिससे घोर मानवाधिकार हुए और मानवीय संकट पैदा हो गया। खान ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत के कथित संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ गए हैं। पीएमओ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ''प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू- कश्मीर के लोग इस्लामिक देशों के अधिक सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News