ये हैं बीजेपी के वो 3 चेहरे, जो बन सकते हैं दिल्ली के नए मुख्यमंत्री, जानिए रेस में आगे कौन?

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता चुनाव हार चुके है। इस बार बीजपी दिल्ली में 27 सालों बाद वापसी करेगी, इसी के साथ अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा होना शुरु हो चुका है। बता दें दिल्ली में मुख्यमंत्री बनने के लिए तीन बड़े नेता सबसे आगे चल रहे हैं। इस बार बीजेपी की ओर से इन नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रमुख रूप से चर्चा में सामने आ रहें हैं।

1. प्रवेश वर्मा

बीजेपी के सीनियर नेता प्रवेश वर्मा, जो नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में कदम रखा है और वे लगातार फाइट दे रहे हैं। अगर वे इस सीट पर जीत हासिल करते है  तो बीजेपी उनके नाम पर गंभीरता से विचार कर सकती है। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था और उनका अनुभव पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी हो सकता है।

PunjabKesari

2. दुष्यंत गौतम

अगर बीजेपी दिल्ली में जीत हासिल करती है, तो दुष्यंत गौतम का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे प्रमुख हो सकता है। वे एक सीनियर नेता और दलित समाज से आते हैं, जो बीजेपी की रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकते हैं। दुष्यंत गौतम को पार्टी का भरोसा भी प्राप्त है, और वे पार्टी के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी भी हैं। उनका शांत स्वभाव और पार्टी के प्रति निष्ठा उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है। दुष्यंत गौतम इस बार करोल बाग से चुनाव लड़ रहे हैं और ताजा रुझानों में वे अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

3. विजेंदर गुप्ता

सीनियर बीजेपी नेता विजेंदर गुप्ता भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं। वे दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं और उन्होंने हमेशा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है। हालांकि साल 2020 के चुनाव में बीजेपी को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन विजेंदर गुप्ता अपनी सीट बचाने में सफल रहे थे और इस बार भी वे रोहिणी विधानसभा सीट से फाइट दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिल सकती है और वे मुख्यमंत्री पद के लिए एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं।

PunjabKesari

2020 के चुनाव में बीजेपी को मिली थी भारी हार, लेकिन अब बदल गए परिणाम

साल 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज 8 सीटें मिली थीं और आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार के चुनाव बीजेपी ने आप को झटका दे दिया है। बीजेपी की जीत के साथ मुख्यमंत्री पद के लिए इन तीन नेताओं के नाम प्रमुख हो गए हैं। इस बार दिल्ली में बीजेपी की जीत के साथ पार्टी के भीतर नेतृत्व को लेकर कई चर्चाएं तेज हो गई हैं और अब देखना यह होगा कि पार्टी किसे अपना मुख्यमंत्री बनाती है। बता दें फिलहाल इन तीन नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News