संजय राउत का बड़ा आरोप- दिल्ली में बीजेपी अपना रही "महाराष्ट्र पैटर्न"
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:37 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है और अब तक के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। इस बीच शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। राउत ने कहा कि दिल्ली में 5 साल तक केजरीवाल सरकार को बीजेपी ने काम नहीं करने दिया। वह यह भी आरोप लगा रहे हैं कि गुजरात से लाए गए उपराज्यपाल के हाथ में सभी ताकत सौंप दी गई, जिसके चलते आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया। संजय राउत ने इस मुद्दे को "महाराष्ट्र पैटर्न" के तौर पर उठाया। उनका कहना था कि यह वही पैटर्न है, जिसे बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाया। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का उद्देश्य विपक्ष के नेताओं को कमजोर करना और उनके नेतृत्व को खत्म करना होता है। राउत ने यह भी कहा कि अब बिहार चुनाव है और बीजेपी वहां भी यही तरीका अपना सकती है।
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "दिल्ली में 5 साल केजरीवाल सरकार को इन्होंने(भाजपा) काम करने नहीं दिया, गुजरात से लाए उपराज्यपाल के हाथ में सभी ताकत दे दी... आम आदमी पार्टी के नेताओं को इन्होंने जेल में डाल दिया... ये फॉर्मूला इन्होंने महाराष्ट्र, दिल्ली में… pic.twitter.com/ldLQ9P0m0H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
राउत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की नतीजों की दिशा तय हो रही है। इस आरोप से राजनीति में एक नया मोड़ आ सकता है।