दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्पष्ट

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 04:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आ चुके हैं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी पार्टी को लेकर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि इस बार बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को हराएगी और परिणाम उसी के अनुरूप आएं हैं। बीजेपी को 48 सीटों पर बढ़त मिली है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) सिर्फ 22 सीटों पर ही आगे चल रही है। वहीं, कई बड़े नेता, जिनमें अरविंद केजरीवाल और आतिशी जैसे नाम शामिल हैं, भी अपनी-अपनी सीटों पर हार चुके हैं। 

मुख्यमंत्री के सवाल पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?

जब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से पूछा गया कि अगर उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बारे में निर्णय पार्टी हाईकमान ही लेगा। हालांकि, वह इस समय चुनाव आयोग द्वारा नतीजों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह चुनाव बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और पार्टी हाईकमान की जीत है।

अरविंद केजरीवाल पर तंज

वीरेंद्र सचदेवा ने इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार दिल्ली के असल मुद्दों पर चुनाव लड़ा, जबकि केजरीवाल ने लोगों को मुद्दों से भटकाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि इस बार दिल्ली की जनता ने बीजेपी के पक्ष में अपने मत डाले हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान पार्टी ने दिल्ली की जनता को एक स्थिर सरकार देने का वादा किया था। उनका मानना है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद दिल्ली में विकास की गति तेज होगी और आम जनता को वास्तविक लाभ मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News