Exit Poll Results: दिल्ली में बन रही बीजेपी की सरकार, एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:03 PM (IST)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए पहला एग्जिट पोल सामने आ गया है। Matrize एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है। पोल के मुताबिक, बीजेपी को 40 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 37 सीटें मिलने का अनुमान है।
कांग्रेस के बारे में यह अनुमान जताया गया है कि उसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिल सकती। वहीं, पी मार्क के परिणामों के अनुसार बीजेपी को 49 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 31 सीटें मिलती दिख रही हैं।
ये एग्जिट पोल दिल्ली के आगामी चुनाव परिणामों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकते हैं। हालांकि, अंतिम परिणाम चुनाव के बाद ही स्पष्ट होंगे, लेकिन इस पोल ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
'आपदा' जा रही, बीजेपी आ रही: वीरेंद्र सचदेवा
वहीं, एग्जिट पोल पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है...दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और बीजेपी आ रही है...अगर कोई फर्जी वोटिंग करेगा तो पकड़ा जाएगा...हम पहले दिन से ही इस बारे में कह रहे हैं और यह अच्छी बात है कि वे पकड़े गए...दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।"