बड़ी खबर: IAF के RP एयरक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी, जैसलमेर में करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय वायु सेना (IAF) के एक RP एयरक्राफ्ट(RP Aircraft) को बड़ी तकनीकी खराबी के बावजूद सफलतापूर्वक सुरक्षित उतार लिया गया है। जानकारी के अनुसार उड़ान के दौरान विमान के इंजन में खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इसे जैसलमेर के पास आपातकालीन लैंडिंग करा दी।
नहीं हुआ कोई नुक्सान
वायुसेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। IAF ने जोर देकर कहा कि लैंडिंग को बेहद नियंत्रित तरीके से अंजाम दिया गया, जिसके कारण जमीन पर कोई जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुँचा। वायुसेना ने बताया कि RP एयरक्राफ्ट को सुरक्षित रूप से रिकवर कर लिया गया है और उसे उसके बेस पर वापस ले जाया गया है।
जाँच के आदेश हुए जारी
IAF की तकनीकी टीम ने RP एयरक्राफ्ट में आई इंजन खराबी के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह एक मैकेनिकल मैलफंक्शन माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही खराबी की असली वजह सामने आ पाएगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Minister Salary: नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्रियों की इतनी होगी सैलरी, आपका अंदाजा भी हो जाएगा गलत
IAF की तत्परता ने बचाई बड़ी दुर्घटना
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग और ऑपरेशनल प्रोटोकॉल कितने मजबूत हैं। समय रहते तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के कारण, पायलटिंग टीम न केवल RP एयरक्राफ्ट को बचाने में सफल रही, बल्कि किसी भी संभावित दुर्घटना को होने से रोक दिया। भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान में कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और भविष्य में ऐसी तकनीकी दिक्कतों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
