बड़ी खबर! बिहार के नए CM को लेकर BJP के महासचिव ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 04:30 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। दोपहर साढ़े तीन बजे तक के रुझानों में NDA 200 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे BJP और JDU दोनों तरफ खुशी की लहर है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बीजेपी बिहार के चुनावी इतिहास में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि इस जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
सीएम पद पर विनोद तावड़े के बयान से सस्पेंस
जहां एक ओर NDA की जीत तय दिख रही है। वहीं सीएम पद को लेकर सस्पेंस तब बढ़ गया। जब बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर सवाल खड़े हो गए।

विनोद तावड़े ने कहा "हमने बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है। सीएम कौन होगा इसका फैसला पांचों पक्ष (NDA के सभी सहयोगी दल) मिलकर तय करेंगे।"इस बयान ने साफ संकेत दिया है कि बहुमत के बावजूद बीजेपी सीएम पद पर अंतिम फैसला NDA के सहयोगी दलों की सहमति से लेना चाहती है, जबकि चुनाव नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट करके लड़ा गया था।
बिहार में NDA की लहर
चुनाव आयोग के दोपहर साढ़े तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, NDA सहयोगियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
