IAF के ने रचा इतिहासः थाईलैंड से 125 और भारतीयों को नर्क से छुड़ाया, दूतावास ने फिर दी सख्त चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:58 PM (IST)

International Desk: थाईलैंड के मे सॉट शहर से भारतीय वायुसेना (IAF) के एक विशेष विमान के जरिए 125 भारतीय नागरिकों को बुधवार को सुरक्षित भारत वापस लाया गया।भारतीय दूतावास के अनुसार, मार्च 2024 से अब तक म्यांमार के म्यावड्डी क्षेत्र के स्कैम सेंटरों से छुड़ाए गए कुल भारतीयों की संख्या 1,500 हो गई है। भारत सरकार के निर्देश पर बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास, थाई सरकार की कई एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार इन फंसे भारतीयों की घर वापसी में मदद कर रहे हैं। 

 

दूतावास की सख्त चेतावनी 
दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधान करते हुए कहा:विदेश में नौकरी लेने से पहले कंपनियों और एजेंटों की जांच ज़रूरी है।थाईलैंड में वीज़ा-फ्री एंट्री सिर्फ पर्यटन और छोटे बिज़नेस के लिए है, नौकरी करने के लिए नहीं।

 

एक दिन पहले भी लौटे थे 269 भारतीय
मंगलवार को भी IAF के दो विशेष विमानों से 269 भारतीयों, जिनमें 11 महिलाएँ भी शामिल थीं, को मे सॉट से भारत लाया गया था।ये सभी लोग म्यांमार के स्कैम सेंटरों में फंसे हुए थे और हाल ही में हुए सैन्य छापों के बाद रिहा किए गए।

PunjabKesari

थाई PM ने की भारत की तारीफ़
पिछले हफ्ते, जब 197 भारतीयों को वापिस भेजा गया, तब थाईलैंड के प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नवीराकुल ने मे सॉट का दौरा कर अभियान की निगरानी की। उन्होंने भारत के राजदूत नागेश सिंह से मुलाकात में कहा कि थाई सरकार भारतीयों की वापसी में सहयोग जारी रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News