जेल से छूटते ही सनकी पति ने पत्नी पर फिर किया क्रूर हमला, 14 बार चाकू मारने के बाद दांतों से काट डाली नाक

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कन्नौज में एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी पर लगातार दूसरी बार जानलेवा हमला किया है। दो साल पहले 14 बार चाकू मारकर पत्नी को मारने की नाकाम कोशिश कर चुके पप्पू दोहरे ने जेल से छूटने के बाद फिर से खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस बार उसने पत्नी गुड्डी देवी को रेलवे ट्रैक के पास घेरकर झाड़ियों में घसीटा और दांतों से उसकी नाक काट डाली। पुलिस ने घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि आरोपी पप्पू दोहरे की तलाश जारी है।


पहले भी किया था जानलेवा हमला
मामला काजी टोला मुहल्ले का है। आरोपी पप्पू दोहरे ने करीब दो साल पहले, 1 नवंबर 2023 को, अपनी पत्नी गुड्डी देवी पर बस स्टैंड पर 14 बार चाकू से हमला किया था। पत्नी को दो महीने अस्पताल में रहना पड़ा था, लेकिन वह बच गई। इस मामले में पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

जेल से छूटकर फिर बना दरिंदा
करीब 15 दिन पहले पप्पू को जमानत मिली। घर लौटने पर उसे पता चला कि पत्नी अपने मायके (रंगियनपुर्वा गांव) में रह रही है। सोमवार सुबह जब गुड्डी देवी सरायमीरा के नूरी मार्केट से मजदूरी करके लौट रही थीं, तो तिर्वा क्रॉसिंग के पास पप्पू ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्हें झाड़ियों में घसीटकर पीटा और फिर दांतों से उनकी नाक काट दी।

पुलिस ने शुरू की तलाश
घटना के बाद पप्पू फरार हो गया। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पीड़िता की मां राजेंद्री देवी ने कहा मेरा दामाद सनकी है और वह कभी भी मेरी बेटी की हत्या कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News