दिल्ली में 14 साल का बच्चा बारात में जमीन पर गिरे नोट उठाने लगा... CISF जवान ने सिर में मारी गोली- मौत, परिजनों में मातम

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में शनिवार रात एक बारात की खुशी में अचानक भयंकर हादसा हो गया। 14 साल का साहिल, अपने छोटे भाई और दोस्तों के साथ बारात के पास पहुंचा और जमीन पर गिरे नोट उठाने लगा। इसी दौरान वहां तैनात CISF के हेड कॉन्स्टेबल मदन गोपाल तिवारी ने साहिल के सिर में गोली मार कर उसकी जान ले ली।

घटना की पूरी कहानी
बारात के दौरान लोग दूल्हे को बधाई देते हुए नोट फेंक रहे थे। साहिल नोट उठाते समय CISF जवान की नजर में आ गया। पुलिस के अनुसार, जवान ने पहले साहिल को पकड़कर पीटा और फिर अपनी पिस्टल निकालकर उसे सिर में गोली मार दी। साहिल तत्काल जमीन पर गिर पड़ा। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार के आरोप
साहिल अपने परिवार के साथ झुग्गी में रहता था। पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि साहिल पढ़ाई नहीं करता था और एक छोटी दुकान में काम करता था। उन्होंने जवान पर बेरहमी से मारपीट और हत्या का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रात लगभग 10 बजे राहगीर ने घटना की सूचना दी।

फास्ट ट्रैक कार्रवाई:
हत्या में संलिप्त CISF हेड कॉन्स्टेबल मदन गोपाल तिवारी को उसके गांव भरथना, इटावा से सिर्फ 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद कर ली गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मदन 2006 में CISF में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ था। वह कानपुर के पावर प्लांट में तैनात था। घटना के समय वह दूल्हे के रिश्तेदार के रूप में शादी में आया था। मौके पर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच अभी जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News