ज़मीन पर पटका, थप्पड़ मारे और सिर को भी... स्कूल स्टाफ महिला की नर्सरी की मासूम के साथ हैवानियात, क्रूरता का Video Viral

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बेहद परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल में सहायक स्टाफ (Assistant Staff) के तौर पर काम करने वाली एक महिला द्वारा चार साल की मासूम छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी महिला द्वारा मासूम के साथ की गई क्रूरता (Cruelty) को देखकर लोगों में गहरा आक्रोश है।

नर्सरी की छात्रा के साथ हैवानियत

यह मामला जीदीमेटला के शापूर नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। खबरों के अनुसार शनिवार को सहायक कर्मचारी लक्ष्मी (पहचान हुई) पीड़िता बच्ची को वॉशरूम ले जा रही थी और इसी दौरान उसने बच्ची पर हमला किया। वायरल वीडियो में लक्ष्मी नर्सरी में पढ़ने वाली इस मासूम को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती है उसे ज़ोर से ज़मीन पर पटक देती है, उसका सिर दीवार पर दे मारती है और उसे अपने पैरों से कुचलती भी है। इतना ही नहीं महिला बच्ची का गला दबाने की कोशिश करते हुए भी देखी गई है।

 

 

 

आपसी मनमुटाव था कारण

पुलिस के अनुसार पीड़िता बच्ची की मां उसी स्कूल में बस कंडक्टर का काम करती हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी लक्ष्मी और बच्ची की मां के बीच आपसी मनमुटाव था। माना जा रहा है कि लक्ष्मी को यह डर था कि कम उम्र होने के कारण पीड़िता की मां को कहीं उसकी नौकरी न मिल जाए। इसी लड़ाई और मनमुटाव की वजह से लक्ष्मी ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया।

पड़ोसी ने रिकॉर्ड किया वीडियो

जब लक्ष्मी बच्ची के साथ यह जघन्य मारपीट कर रही थी तब स्कूल के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने यह सब देख लिया और पूरी घटना को अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद बच्ची के माता-पिता ने तुरंत आरोपी लक्ष्मी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी को हिरासत में ले लिया है।

वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी कभी बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News