Gold Price : सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 10 ग्राम खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है। सोने की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं और बुधवार, 5 फरवरी 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। अप्रैल वायदा सोना 84,399 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जिससे आम लोगों के लिए इसे खरीदना और मुश्किल हो गया है।
क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
सोने की कीमतों में यह तेजी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रही है। इसके पीछे कई वजहें हैं—
- वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता: कई देशों की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, जिससे निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं और सोने की ओर रुख कर रहे हैं।
- अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से आयातित सामानों पर टैरिफ बढ़ाने से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ गई है।
- डॉलर में कमजोरी: अमेरिकी डॉलर की वैल्यू में गिरावट आने से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है।
चांदी भी हुई महंगी
केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है। मार्च वायदा चांदी 96,015 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इस हफ्ते अब तक सोना 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,400 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है।
क्या आगे और बढ़ेंगी कीमतें?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर वैश्विक अस्थिरता जारी रही और डॉलर कमजोर हुआ, तो सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। कुछ जानकारों का मानना है कि अगर निवेशकों की रुचि सोने में बनी रही, तो यह जल्द ही 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी पार कर सकता है।