Iraq shopping mall accident: शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 60 से ज्यादा मौतें, इलाके में शोक की छाया
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इराक के पूर्वी शहर कूत में 16 जुलाई 2025 की रात एक बड़ा त्रासदीपूर्ण हादसा हुआ जब एक नया हाइपरमार्केट और रेस्तरां आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में करीब 60 लोगों की जान चली गई और दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इस दुखद घटना की जानकारी दी और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
कब हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, आग उस वक्त लगी जब बाजार में कई परिवार भोजन कर रहे थे और दुकानों में खरीदारी का दौर चल रहा था। यह मॉल हाल ही में बनाया गया था, इसलिए इलाके के लोग इसे लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पांच मंजिला इमारत को लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है, जबकि दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए प्रयासरत थे।
जांच के आदेश
प्राथमिक रिपोर्ट्स में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इस दुर्घटना को एक आपदा करार देते हुए तीन दिनों का शोक घोषित किया है। साथ ही, हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसके नतीजे 48 घंटे के अंदर आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पहले में भी हो चुकी हैं ऐसी दुर्घटनाएं
इराक में इस तरह की आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और वेषण भारी तबाही मचाई हैं। उदाहरण के लिए, 2021 में बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने से 82 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 2023 में निनेवेह के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी के कारण लगी आग में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। ये घटनाएं इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।