HDFC Bank से 20 हजार रुपये तक की मंथली EMI में कितने रुपए का होम लोन मिल सकता है
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 07:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप हर महीने सिर्फ ₹20,000 तक की EMI भर सकते हैं, तो भी अब आप बड़ा घर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। HDFC बैंक की मौजूदा होम लोन ब्याज दरों और टर्म विकल्पों के मुताबिक, सिर्फ ₹20,000 की मासिक किस्त पर आप 25 लाख रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं।
● ब्याज दर 8.75% हो तो कितना लोन मिलेगा?
मान लीजिए बैंक आपको 8.75% की ब्याज दर पर होम लोन देता है। ऐसे में अगर आप लोन की अवधि 20 साल रखते हैं, तो आपको 23 लाख रुपये तक का होम लोन मिल सकता है। लेकिन अगर आप लोन अवधि को 25 साल तक बढ़ा देते हैं, तो आपको 25 लाख रुपये तक की राशि मिल सकती है।
● HDFC की स्टैंडर्ड ब्याज दर
एचडीएफसी बैंक की होम लोन ब्याज दरें फिलहाल 9.40% से शुरू होकर 9.95% तक जाती हैं। हालांकि, अलग-अलग ग्राहकों की क्रेडिट प्रोफाइल और लोन टर्म के अनुसार दरों में थोड़ा बदलाव हो सकता है। अगर बैंक से थोड़ी कम दर यानी 8.75% मिल जाए तो यह आपके लिए एक बेहतर सौदा साबित हो सकता है।
● लंबी अवधि का फायदा
लोन की अवधि जितनी लंबी होगी, आपकी EMI उतनी ही कम हो जाएगी। हालांकि इससे कुल ब्याज राशि बढ़ती है, लेकिन यह आपके मासिक बजट को बेहतर मैनेज करने में मदद करता है। कम EMI देने वाले ग्राहकों के लिए यह एक व्यवहारिक विकल्प है।