आधा भारत नहीं जानता इस लोन के बारे में, Personal Loan से बहुत ही सस्ता और तो और मंथली EMI की टेंशन भी नहीं
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्सर इमरजेंसी में लोग पैसों के लिए पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड का सहारा लेते हैं। हालांकि क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली रकम सीमित होती है और ब्याज बहुत ज्यादा होता है। वहीं पर्सनल लोन में ब्याज दरें भी अधिक होती हैं और हर महीने EMI का बोझ बना रहता है। लेकिन एक ऐसा विकल्प भी है, जो पर्सनल लोन से न केवल सस्ता है बल्कि इसमें EMI का झंझट भी नहीं होता। ये है LIC पॉलिसी पर लोन।
LIC पॉलिसी धारकों के लिए खास सुविधा
अगर आपके पास LIC की कोई बीमा पॉलिसी है, तो आप उस पर लोन ले सकते हैं। यह लोन लेना बेहद आसान है, इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होती और आमतौर पर 3 से 5 दिन के भीतर लोन की रकम मिल जाती है।
क्या है इस लोन की सबसे बड़ी खासियत?
इस लोन की सबसे बड़ी बात ये है कि आपको हर महीने EMI चुकाने की जरूरत नहीं होती। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस लोन को चुका सकते हैं। लोन की अवधि 6 महीने से लेकर पॉलिसी की मैच्योरिटी तक हो सकती है। ऐसे में आप जब चाहें तब लोन चुका सकते हैं, बस ध्यान रहे कि हर साल ब्याज जुड़ता रहेगा।
ब्याज दर और लागत पर्सनल लोन से कम
पर्सनल लोन की तुलना में LIC लोन काफी सस्ता होता है। LIC पर लोन की ब्याज दर 9% से 11% के बीच होती है, जबकि पर्सनल लोन पर यह दर 10.30% से लेकर 16.99% तक हो सकती है। इसके अलावा, LIC लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस या हिडन चार्ज भी नहीं होता, जिससे आपकी कुल लोन लागत कम हो जाती है।
लोन चुकाने के 3 आसान तरीके
इस लोन को आप तीन तरीकों से चुका सकते हैं:
-
ब्याज और मूलधन दोनों एक साथ चुका देना।
-
सिर्फ ब्याज चुकाना और मूलधन को पॉलिसी की मैच्योरिटी के वक्त क्लेम अमाउंट से सेटल करना।
-
हर साल ब्याज चुकाना और मूलधन को किसी अन्य समय पर अलग से सेटल करना।
कितनी रकम मिल सकती है?
LIC पॉलिसी पर मिलने वाला लोन सरेंडर वैल्यू के आधार पर तय होता है। आमतौर पर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 80% से 90% तक लोन मिल जाता है। यह लोन सिक्योर होता है, यानी बीमा कंपनी आपकी पॉलिसी को गिरवी रखती है। अगर आप लोन नहीं चुका पाते तो कंपनी को पॉलिसी समाप्त करने का अधिकार होता है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध
लोन के लिए आप LIC ऑफिस जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको LIC की ई-सेवा में रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर लॉग-इन कर अपनी पॉलिसी पर लोन की पात्रता देखें, शर्तें और ब्याज दर पढ़ें और आवेदन करें। इसके बाद अपने KYC दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें।
क्यों है यह लोन पर्सनल लोन से बेहतर?
-
कम ब्याज दर
-
कोई EMI नहीं
-
प्रोसेसिंग फीस नहीं
-
गिरवी रखी पॉलिसी से इंश्योरेंस बेनिफिट नहीं जाता
-
आपकी सुविधा अनुसार रीपेमेंट
-
जल्दी अप्रूवल और कम पेपरवर्क