लोन हुआ सस्ता! इस सरकारी बैंक ने दी खुशखबरी दी, Loan कर दिया इतना सस्ता

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप होम लोन या कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश के एक बड़े सरकारी बैंक ने लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है जिससे कर्ज लेना अब और भी सस्ता हो गया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सोमवार को अपने रिटेल लोन की ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है। बैंक की यह पहल ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डालेगी और उन्हें राहत देगी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने की 0.25% की कटौती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.25 प्रतिशत की कमी की है। पहले यह दर 9.05 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 8.80 प्रतिशत हो गई है। इसका सीधा लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो बैंक से होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन या गोल्ड लोन लेने वाले हैं।

सभी रिटेल लोन RLLR से जुड़े हैं

बैंक ने साफ किया है कि उसके सभी रिटेल लोन RLLR से जुड़े हैं। इसका मतलब यह है कि ब्याज दरों में इस कटौती का फायदा हर उस व्यक्ति को मिलेगा जो इस बैंक से व्यक्तिगत लोन ले रहा है। चाहे आप घर खरीदना चाह रहे हों, कार खरीदने की योजना बना रहे हों या बच्चों की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहें, अब EMI थोड़ी कम हो जाएगी।

होम लोन से लेकर एजुकेशन लोन तक सस्ता

नई दरें लागू होने के बाद अब ग्राहक कम ब्याज पर लोन ले सकेंगे। होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन सभी श्रेणियों पर नई दर लागू होगी। इससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी और लोन चुकाना भी आसान होगा।

इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी की कटौती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अलावा एक और सरकारी बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने भी लोन की ब्याज दरों में बदलाव किया है। IOB ने अपनी प्रमुख उधारी दर को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। इससे भी लाखों ग्राहकों को फायदा होगा।

RBI ने फिर घटाया रेपो रेट

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती की थी। अप्रैल में RBI ने रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6.00% कर दिया। फरवरी में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती हुई थी। रेपो रेट में कटौती का मतलब है कि बैंक कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकते हैं और इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ता है।

और भी बैंक कर सकते हैं ब्याज दरों में बदलाव

RBI के फैसले के बाद धीरे-धीरे सभी बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। निजी और सार्वजनिक दोनों प्रकार के बैंक अब सस्ती ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लोन ले सकें। आने वाले दिनों में और बैंक भी इस सूची में शामिल हो सकते हैं।

क्या है RLLR और इसका असर

RLLR यानी Repo Linked Lending Rate सीधे RBI की रेपो रेट से जुड़ी होती है। जब RBI रेपो रेट घटाता है तो बैंक RLLR के जरिए लोन की दरें कम करते हैं। इससे लोन लेना सस्ता हो जाता है और बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ता है।

इससे कौन-कौन होगा लाभान्वित

  • होम लोन लेने वाले ग्राहक

  • कार और टू-व्हीलर लोन लेने वाले

  • गोल्ड लोन लेने वाले

  • एजुकेशन लोन लेने वाले स्टूडेंट्स

  • पर्सनल लोन पर EMI भरने वाले ग्राहक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News