SBI से ₹25 लाख का लोन 15 साल के लिए लेंगे तो कितनी EMI बनेगी?
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से ₹25 लाख का होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर में हम आपको आसान भाषा में बताएंगे कि 15 साल की अवधि में आपकी मंथली EMI कितनी होगी, कुल ब्याज कितना देना पड़ेगा और लोन की कुल अदायगी कितनी बनती है। इसके साथ ही जानेंगे कि कम ब्याज दर पाने के लिए आपका CIBIL स्कोर कितना होना चाहिए।
SBI की मौजूदा ब्याज दर कितनी है?
भारतीय स्टेट बैंक वर्तमान में होम लोन पर 8.25% की शुरुआती ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर फ्लोटिंग होती है और आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के हिसाब से बदल सकती है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है यानी 800 या उससे अधिक है तो आप इस न्यूनतम दर पर लोन लेने के पात्र हो सकते हैं।
₹25 लाख होम लोन पर क्या होगी EMI?
अगर आप SBI से ₹25 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं और ब्याज दर 8.25% सालाना रहती है, तो आपकी मंथली EMI करीब ₹24,254 बनेगी।
यह EMI हर महीने आपको 15 साल तक भरनी होगी। यानी हर साल आप करीब ₹2.91 लाख की किश्त देंगे।
कुल ब्याज कितना देना होगा?
इस पूरे लोन टेन्योर के दौरान आप कुल ₹18,65,632 का ब्याज देंगे।
मतलब, लोन अमाउंट ₹25 लाख के साथ यह जोड़ें तो आपको कुल ₹43,65,632 SBI को लौटाने होंगे।
कुल अदायगी का सारांश:
-
लोन अमाउंट: ₹25,00,000
-
ब्याज राशि: ₹18,65,632
-
कुल अदायगी: ₹43,65,632
-
EMI (प्रति माह): ₹24,254
-
कार्यकाल: 15 साल
कम ब्याज दर के लिए क्या जरूरी है?
SBI की 8.25% की शुरुआती दर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलती है जिनका CIBIL स्कोर 800 या उससे ऊपर हो।
CIBIL स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है, जिसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड की अदायगी समय पर की है या नहीं।
अगर आपका स्कोर कम है तो आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिल सकता है या हो सकता है बैंक लोन देने से मना भी कर दे।
होम लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
-
ब्याज दर का प्रकार समझें – SBI फ्लोटिंग रेट पर लोन देता है यानी यह समय के साथ बदल सकती है
-
प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस – लोन लेते समय सिर्फ EMI ही नहीं, बल्कि बैंक की अन्य फीस भी जानना जरूरी है
-
CIBIL स्कोर सुधारें – समय पर बिल और क्रेडिट कार्ड पेमेंट करें ताकि कम ब्याज पर लोन मिले
-
प्री-पेमेंट और फोर-क्लोज़र सुविधा – जान लें कि आप लोन को जल्दी चुकाना चाहें तो उसमें कोई पेनाल्टी है या नहीं