Bank Holidays April 2025: 19, 20, 21, 29 और 30 अप्रैल को बैंकों में छुट्टी का ऐलान
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो ज़रा रुकिए! महीने का मध्य भाग बैंक हॉलिडे से भरा हुआ है और अगर आपने सही प्लानिंग नहीं की, तो बैंकिंग काम ठप हो सकता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आज यानी 14 अप्रैल से शुरू हुआ छुट्टियों का सिलसिला पूरे हफ्ते चलता रहेगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते और महीने में कब-कहां बंद रहेंगे बैंक, ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।
14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती और नववर्ष समारोह
आज पूरे देश में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। साथ ही यह दिन कई राज्यों में नववर्ष समारोह जैसे बोहाग बिहू, तमिल न्यू ईयर, और पोइला बोइशाख से भी जुड़ा है। इस दिन मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
15 और 16 अप्रैल: बंगाल और असम में छुट्टी
-
15 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में बंगाली नववर्ष (पोइला बोइशाख) और असम में बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
-
16 अप्रैल को हिमाचल दिवस और कुछ अन्य क्षेत्रीय पर्वों की वजह से हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे
गुड फ्राइडे, ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, और इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है।
वीकेंड: 19 और 20 अप्रैल
-
19 अप्रैल (शनिवार) – महीने का तीसरा शनिवार, बैंक खुलेंगे।
-
20 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश, देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
(हालांकि, महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी 27 अप्रैल को पड़ेगी।)
महीने के अंत में और छुट्टियां
-
21 अप्रैल: गरिया पूजा – कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
-
29 अप्रैल: परशुराम जयंती – विशेष रूप से उत्तर भारत में छुट्टी की संभावना।
-
30 अप्रैल: बसव जयंती और अक्षय तृतीया – कर्नाटक, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
छुट्टियों में भी करें डिजिटल बैंकिंग
अगर आपको किसी भी दिन बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं, तो बेहतर होगा आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एटीएम सेवा का सहारा लें। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं इन छुट्टियों में भी सक्रिय रहेंगी।