SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत: लोन हुआ सस्ता, ब्याज दरों में की भारी कटौती, जानें नए रेट्स

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से लोन चुका रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए लोन पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। सिर्फ कर्ज ही नहीं, बैंक ने जमा योजनाओं पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है। यह फैसला 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गया है, और इससे एसबीआई के मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों को राहत मिलने वाली है।

लोन हुआ सस्ता – अब EMI में मिल सकती है राहत

SBI ने अपनी Repo Linked Lending Rate (RLLR) को 0.25% घटाकर 8.25% कर दिया है। इसी के साथ बैंक की External Benchmark Based Lending Rate (EBLR) भी 8.65% कर दी गई है। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो होम लोन, पर्सनल लोन या ऑटो लोन ले रहे हैं या पहले से चुका रहे हैं।

 जमा पर घटा ब्याज – अब क्या होंगे नए रेट?

SBI ने टर्म डिपॉजिट (FD) पर भी ब्याज दरों में 10 से 25 आधार अंक (bps) की कटौती की है:

  • 1-2 साल की FD: ब्याज दर 6.80% से घटकर 6.70%

  • 2-3 साल की FD: अब 6.90% की बजाय 6.75%

  • 3 करोड़ से अधिक की FD (180-210 दिन): ब्याज घटकर 6.40%

  • 211 दिन से 1 साल की FD: अब 6.50%

 SBI की ग्रीन एफडी स्कीम भी अपडेट हुई है। इसमें:

  • 444 दिन (Amrit Vrishti स्कीम): सामान्य ग्राहकों को 7.05%,

  • वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और

  • सुपर सीनियर्स को 7.65% ब्याज मिलेगा।

 अन्य बैंकों की चाल – HDFC और Bank of India का फैसला

  • HDFC Bank ने बचत खाते पर ब्याज घटाकर 2.75% कर दिया है।

  • Bank of India ने अपनी 400 दिनों की स्पेशल FD स्कीम वापस ले ली है और

  • 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के साथ होम, ऑटो, पर्सनल, एजुकेशन सहित अन्य लोन को सस्ता कर दिया है।

 क्या इसका असर आपके निवेश और EMI पर पड़ेगा?

बिलकुल! लोन लेने वालों को EMI में राहत मिल सकती है, लेकिन निवेशकों को FD पर अब कम ब्याज मिलेगा। यह फैसला उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अब लोन लेने की योजना बना रहे हैं, लेकिन FD में निवेश करने वालों को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News