हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, 4 लोगों की मौत, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 10:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते बारिश का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस मानसून सीजन में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 57 हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, कुल्लू और कांगड़ा ज़िले में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई। बिलासपुर में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। एक व्यक्ति की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

अब तक का नुकसान:

  • ₹786 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक नुकसान हो चुका है।

  • 192 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 146 सिर्फ मंडी ज़िले में हैं।

  • 745 जलापूर्ति योजनाएं और 65 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं।

मौतें और घटनाएं (20 जून से 13 जुलाई तक):

  • कुल मौतें: 105

    • बारिश से जुड़ी घटनाएं: 61

    • सड़क हादसे: 44

  • घायल: 184

  • लापता लोग: 35

  • अब तक की घटनाएं:

    • 31 बादल फटने की घटनाएं (क्लाउडबर्स्ट)

    • 22 फ्लैश फ्लड

    • 18 भूस्खलन (लैंडस्लाइड)

मंडी में अब भी लापता 27 की तलाश जारी:

30 जून की रात से 1 जुलाई की सुबह के बीच मंडी ज़िले में 10 से ज्यादा बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाएं हुई थीं, जिनमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग अब भी लापता हैं। राहत और खोजबीन कार्य अब भी जारी है।

बारिश का ताज़ा हाल:

सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज़्यादा बारिश सिरमौर जिले के राजगढ़ में हुई — 72 मिमी,
इसके बाद:

  • जुब्बड़हट्टी: 59.2 मिमी

  • खड़ापथर: 42.4 मिमी

  • पच्छाद: 38 मिमी

  • मंडी: 26.4 मिमी

  • भुंतर: 22 मिमी

  • शिमला: 18.5 मिमी

  • धर्मशाला: 16 मिमी

  • कुफरी, रोहरू, शिलारू जैसे इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।

मौसम अपडेट:

मौसम विभाग ने मंगलवार को तीन ज़िलों (शिमला, सोलन और सिरमौर) में 'ऑरेंज अलर्ट' और शुक्रवार तक 3–7 ज़िलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। केलोंग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान 11.3°C दर्ज हुआ। वहीं, ऊना दिन में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 32.6°C तक पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News