Rain Alert: अगले कुछ घंटो में दिल्ली में होगी भीषण बारिश, बिजली गिरने की भी संभावना, IMD का अलर्ट जारी
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्लीवासियों को अगले कुछ घंटों में भीगने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ घंटों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। IMD ने लोगों को सलाह दी है कि बिजली की गरज और चमक के दौरान खुले मैदान, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहें। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम प्रणाली दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और आंधी के साथ सक्रिय हो रही है।
यातायात और जनजीवन पर असर संभव
भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और उड़ानों में देरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। प्रशासन ने नगर निगम और बिजली विभाग को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।