भीषण गर्मी के बीच देश के इस राज्य में भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 02:46 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमारामभीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

मौसम विभाग ने यहां एक दैनिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच दिनों के दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों में बिजली कड़कने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाओं के चलने के साथ बारिश हो सकती है। 

राज्य में अगले सात दिनों के दौरान कुछ स्थानों या अलग-अलग हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। तेलंगाना में दक्षिण पश्चिम मानसून कमजोर पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News