भीषण गर्मी के बीच देश के इस राज्य में भारी बारिश और तेज हवाओं का रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 10:54 PM (IST)

मंगलुरुः कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी जिलों में अनेक स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है जिसके मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है और ‘रेड एलर्ट' जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की। 

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के तटवर्ती दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि इन जिलों में अनेक स्थानों पर सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हुआ है। 

इसके अलावा दक्षिणी कर्नाटक के कोडागु, शिवमोग्गा, चिकमंगलूर और हसन जिलों में भी लगभग एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। कोडागु जिले में भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News