17 जुलाई से मानसून पकड़ेगा रफ्तार, उत्तराखंड समेत देश भर में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेस्वर में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।  इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी भारी वर्षा की संभावना जताई है। आज सुबह से ही राजधानी देहरादून में भी काले बादल छाए हुए हैं. पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

 मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार 17 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ने वाला है।  जिसके चलते कई राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में विभाग ने  उत्तराखंड  में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है.। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। 

मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में से नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कुमाऊं में मानसून फिर से तेजी पकड़ने वाला है। जिसके चलते बुधवार को पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, देहरादून समेत अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News