Heavy Rain Alert : 4,5,6,7 को तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में गर्मी से राहत मिलने लगी है। राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने तापमान को नीचे ला दिया है और आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना ने लोगों को कुछ राहत का संकेत दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मई महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
5 से 7 मई तक सक्रिय रहेंगे विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 से 7 मई के बीच राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे। इस दौरान मेघगर्जन, तेज आंधी, बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश की आशंका है। विशेष रूप से सिरोही, बाड़मेर और जालोर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 6 और 7 मई को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है, जिससे स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कई संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भी 4 से 7 मई के बीच बारिश हो सकती है।
तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट
बीते 24 घंटे में तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान में 2 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिली है। इस बीच राज्य में कहीं भी लू (Heatwave) की स्थिति नहीं पाई गई है।
तापमान का हाल
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक है। करौली में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के किसानों और आम लोगों के लिए यह मौसम राहत भरा हो सकता है, लेकिन तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी को नजरअंदाज न करें।