Heavy Rain Alert: देश के 15 से ज़्यादा राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी जारी, IMD का येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का सिलसिला अभी थमता नज़र नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने 15 से ज़्यादा राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की है। गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कहां-कहां है अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, मुंबई, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और ओडिशा में आज यानी शुक्रवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी 22 से 26 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भी अगले 6-7 दिनों तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा। खास तौर पर गुजरात में 25 अगस्त से बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है, जिससे वहां की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
पूर्वोत्तर और ओडिशा में भी बारिश का कहर
पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
ओडिशा में भी मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की है। झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा और कटक जैसे 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा के तटीय इलाकों में मछुआरों को 23 अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में भी गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया था। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान लगाया है।