Heavy Rain Alert: अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:15 PM (IST)
नेशनल डेस्कः इस वर्ष मानसून पिछले वर्षों की तुलना में कहीं अधिक सक्रिय रहा। देशभर में व्यापक और अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे कई राज्यों में पुराने रिकॉर्ड टूट गए। लगातार हुई वर्षा के कारण तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मानसून की विदाई के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बदलते मौसम को देखते हुए अगले 4 दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
हिमाचल प्रदेश का मौसम
हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान जमकर बारिश हुई थी। मानसून समाप्त होने के बाद कुछ समय के लिए बारिश थम गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से राज्य में एक बार फिर वर्षा शुरू हो गई है। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर
उत्तराखंड में भी इस साल मानसून काफी अच्छा रहा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। मानसून के बाद बारिश में कमी आई थी, लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम में आए बदलाव के कारण केरल, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक, कराईकल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, माहे, पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बारिश और कोहरे की चेतावनी
राजस्थान में ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। हालांकि ठंड का असर फिलहाल सुबह और रात के समय ही महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन अभी शीत लहर की संभावना नहीं है। वहीं, 21 दिसंबर को एक नए मौसम सिस्टम के सक्रिय होने के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही सुबह के समय कई जिलों में कोहरा छाए रहने की भी आशंका जताई गई है।
