Heavy Rain Alert: 21 दिसंबर तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, बर्फबारी और कोहरे की चेतावनी, IMD का इन राज्यों में अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 08:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के कई हिस्सों में मौसम ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक और उत्तर-पश्चिम के पहाड़ों से लेकर बंगाल की खाड़ी तक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी, तेज हवाओं और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। मछुआरों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर भारत:
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में 15 और 18 से 21 दिसंबर के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 15, 20 और 21 दिसंबर को जबकि उत्तराखंड में 15 और 21 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

दक्षिण भारत:
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 और 17 दिसंबर को गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 15 से 18 दिसंबर के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।

घने कोहरे की चेतावनी
उत्तर पूर्व भारत के कई इलाकों में 16 से 20 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक, जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में 16 और 17 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी है। उत्तर प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 16 से 18 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा। विशेष रूप से, उत्तर प्रदेश में 16 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 16 व 17 दिसंबर को बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है।

समुद्र में स्थिति:
15 से 20 दिसंबर के बीच मछुआरों को बंगाल की खाड़ी, गल्फ ऑफ मन्नार और कोमोरिन क्षेत्र में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है। उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर सब-ट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम भी सक्रिय है, जिसकी कोर विंड की रफ्तार 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 120 नॉट तक पहुंच चुकी है।दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। वहीं 17 दिसंबर की रात से एक नया कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News