Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटे खतरों भरे, भारी बारिश के साथ बर्फबारी... IMD की चेतावनी जारी

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर अचानक तल्ख हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक आसमान में बारिश के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के आसार बन गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 72 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। खासतौर पर 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 20 से 22 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

मौसमी सिस्टम ने बढ़ाई हलचल

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू के पास निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है। वहीं मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में दक्षिण-पश्चिम ईरान के ऊपर भी एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ ही दक्षिणी केरल के पास निचले स्तरों में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। उत्तर भारत में समुद्र तल से लगभग 1.2 किलोमीटर ऊपर उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम बह रही है। इन सभी मौसमी तंत्रों के संयुक्त प्रभाव से बारिश, बर्फबारी, शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बन रही है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में घना कोहरा छा सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा रहने की संभावना है। आने वाले दो से तीन दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दृश्यता कम होगी और यात्रा में देरी व सड़क हादसों का खतरा बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से वाहन धीमी गति से चलाने और हेडलाइट व फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

राजस्थान में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर

राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं। खासतौर पर उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में कोहरे की स्थिति बनी रही। 20 दिसंबर को भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। आईएमडी ने अनुमान जताया है कि 19 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।

बिहार में शीतलहर का कहर, बढ़ेगी ठिठुरन

बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर चल रही है और घने से बेहद घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी बिहार के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम रहने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के बिहार केंद्र के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं ठिठुरन को और बढ़ा देंगी। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, सारण, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली और पटना सहित कई जिलों में देर रात और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News